पडरौना शहर के मोहल्ला गरूण नगर में स्थित एम.एच,आई इंटरनेशनल स्कूल में संस्था की ओर से छात्र छात्राओं में उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोज किया गया

पडरौना शहर के मोहल्ला गरूण नगर में स्थित एम.एच,आई इंटरनेशनल स्कूल में संस्था की ओर से छात्र छात्राओं में उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोज किया गया जिस में बड़ी संख्या में अभीभावकों ने भाग लिया इस औसर पर बतौरे मुख्य अतिथि कार्यक्रम संबोधित करते हुए उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार मौलाना इमामुददीन अशाअती ने कहा की आज के य हमारे बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हे और देश भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जरुरी है की हम अपने बच्चेां को उच्च शिक्षा प्रदान करायें कयों की शिक्षा के बगैर मनुष्य एक शव के मानिंद है और उच्च शिक्षा एक बे किमत इंसान को किमती बना दती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुफती इब्राहीम मिसबाही ने कहा कि जिस्म को आराम देकर उच्च शिक्षा कभी प्राप्त नहीं किया जा सकता है एक इंसान के लिए सब से बड़ी मुसीबत समय की बर्बादी है  डायेरेकटर एम हुसैन ने कहा की यकीन और ईमानदारी के साथ प्रयास करें और शिक्षा प्राप्त करें ईसी में कामयाबी है प्रिंसिपल नसीम बानो ने कहा की उच्च शिक्षा वही बच्चे प्राप्त कर पाते हैं जो कठीनाईयाो को झेल कर आगे बढ़ते हैं  ईस औसर पर निबंध प्रतियोगीता फेस पेंटिंग कुकिंग विद आडर फायर रंगोली विज्ञान समेत अन्य विषयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरसकार देकर सममानित किया गया संचालन अवनीश निषाद ने किया इस औसर पर शिक्षक गण एम हुसैन नसीम बानो नसरीन सुलताना शिवांगी शुक्ला सलमा खातुन नूरी खातुन रेनु गोंड़ तैबा खान खुशबू जैसवाल आंचल मधदेशिया सालेहा खातुन चंदन मदेशिया अवनीश निषाद असजद अली ईंतखाब आलम अजहरूददीन अंसारी गोविन्द कुशवाहा मनीषा कुशवाहा पुजा गोड़ आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे!


Popular posts
सीतापुर में 18 लोगों को बिना जांच के भेजा घर, SDM सहित पांच पर कार्रवाई-दो निलंबित
*लॉक डाउन का किया उल्लंघन ट्रक में छिपकर बिहार जा रहे थे 109 मजदूर सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा कोल्‍ड स्‍टारेजे मलिक ने जबरन भेजा*
Image
जमातियों को संरक्षण प्रदान करने में बिसवां कोतवाली द्वारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Image
*बीजेपी सांसद ने ऑरेन्ज रंग की झंडी दिखाकर करीब दो दर्जन टैंकर सैनिटाइजर को किया रवाना इस मौके पर उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा भी मौजूद रही*
Image