*लॉक डाउन का किया उल्लंघन ट्रक में छिपकर बिहार जा रहे थे 109 मजदूर सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा कोल्‍ड स्‍टारेजे मलिक ने जबरन भेजा*

*लॉक डाउन का किया उल्लंघन ट्रक में छिपकर बिहार जा रहे थे 109 मजदूर सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा कोल्‍ड स्‍टारेजे मलिक ने जबरन भेजा*


देश भर में फैल रही महामारी से देश की जनता को बचाया जा सके इसके लिए लॉक डाउन किया गया है व सोशल डिस्टेंस के लिए अपील की गई है। लेकिन अलीगढ़ से कंटेनर मेें छिपकर बिहार जा रहेे 109 मजदूरों को गोसाईगंज पुलिस ने पकड़ा है। सभी को क्‍वारंटाइन किया गया है। इंस्‍पेक्‍टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा के मुताबिक कंटेनर में फर्जी नंबर लगाकर अलीगढ़़ से कंटेनर चालक निकला था। आरोपित ने गाड़ी पर फर्जी पास भी लगा रखा था। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ़तार कर लिया है। श्रमिक कोल्‍ड स्‍टाेरेज मालिक के दबाव में वहां से निकले थे। प्रति मजदूर चालक ने 1500 रुपये किराया वसूला था।इंस्‍पेक्‍टर के मुताबिक ट्र्र्रक शुक्रवार की शाम सात बजे अलीगढ़ से 109 श्रमिकों को लेकर आगरा व कानपुर होते हुए 480 किमी का सफर तय कर लखनऊ पार कर बाराबंकी सीमा पहुंच गए। बाराबंकी क्षेत्र के टोल प्लाजा से पुलिस ने चालक को वापस कर दिया। इस बीच गोसाईगंज में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कंटेनर को रोका और चेकिंग की तो उसमें 109 मजदूर बैठे मिले।श्रमिकों को खाना खिलाने के बाद क्वारंटाइन सेंटर मोहनलालगंज भेजा गया। छानबीन में पता चला कि अलीगढ़ के केके कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले बिहार के कटिहार, भागलपुर व पुरनिया के श्रमिक लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे। श्रमिकों को घर भेजने के लिए एक ट्रक किराये पर लिया गया। प्रत्येक श्रमिक से 1500 रुपये किराया लेकर चालक शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अलीगढ़ से चला था। रास्ते में आगरा व कानपुर होते हुए ट्रक बंथरा से मौरावां रोड होते हुए सुलतानपुर मार्ग से सुबह सात बजे हैदरगढ़ के समीप टोल प्लाजा पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान कई श्रमिक मास्‍क लगाए मिले।सभी को मोहनलालगंज के राधास्वामी सतसंग व्यास में बने क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक के शीशे पर लगा डीजल लेने का पास चालक के लिए लॉकडाउन में सहायक बना रहा। पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने चालक से बात की तो पता चला कि उक्त पास डीजल लेने के लिए बनवाया गया था। पुलिस ट्रक चालक गुड्डन मियां निवासी अइरीपुर थाना बकेवर इटावा व ठेकेदार प्रभातनंदन निवासी मगरौली भागलपुर बिहार से पूछताछ कर रही है। सरकार के आदेशों को लोग नही मान रहे सरकार के द्वारा की गई अपील भी लोगों को समझ नहीं आ रही है य फिर समझते हुए जानबूझकर सरकार के प्रयासों पर लीपापोती करने में लगे हुए हैं आखिर अलीगढ़ से गोसाईंगंज तक एक ट्रक जिसमें 109 मजदूर लेकर जा रहे होते हैं इससे पहले कही न रोकी गई न चेकिंग के लिए रोकना जरूरी ही समझा बड़ी लापरवाही बरतने के वजह से अलीगढ़ से गोसाईंगंज तक का रास्ता तय किया।


*शाने ऐ सिद्धार्थ जय शरण तिवारी*