*महिला प्रसूति केन्द्र अलीगंज*
नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज मे मरीज का कहना है कि डाक्टर काफी देर से आते है और पर्चा सुबह से ही बनना शुरू हो जाता है ऐसे मे मरीजो को घण्टो अस्तपताल के अन्दर बैठना पड़ता है। इस समय डाक्टर और पुलिस जनता की सेवा मे लगी नजर आ रही है लेकिन इह तरह की हो रही घटनाओ की वजह से मजबूर होकर जनता को बार बार घर से निकलना पड़ता है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस सामुदायिक केन्द्र का रोजाना यही हाल है जिसके कारण अक्सर काफी मरीज बिना दिखाए ही डाक्टर का इन्तजार करके वापस लौट जाते है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार लगातार अपील कर रही है कि लोग घरो से बाहर अनावश्यक ना निकले लेकिन ऐसे मामलो मे जनता की मजबूरी भी साफ नजर आ रही है कि उसे अस्पताल मे दिखाने के लिए ही बार बार घर से निकलना पड़ रहा है। शनिवार को भी अस्पताल का यही हाल दिखा जिसमे *11 बजने के बाद भी महिला डाक्टर अस्पताल मे नही पहुँची।*