दिवंगत सी० ओ० जियाऊल हक  की पूण्य तिथि पर मैत्री मैच  -------            खुखुन्दु देवरिया       

दिवंगत सी० ओ० जियाऊल हक  की पूण्य तिथि पर मैत्री मैच  -------
           खुखुन्दु देवरिया      
              स्वामी विवेकानन ब्राइट युवा चेतना समिति खुखुन्दू सम्बद्ध नेहरू युवा केन्द्र, देवरिया द्वारा आयोजित युवा वर्ग खेलकूद प्रतियोगीता के सुअवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मानित किए गएl वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे पत्रकार संगठन के प्रदेश प्रभारी विश्वामित्र मिश्र जी को पुष्प माल्यार्पण कर सम्मानित किया गयाl सभी ने क्षेत्र नूनखार (जुआफर) निवासी दिवंगत सी० ओ० जियाऊल हक जो प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गाँव में 2 मार्च 2013 को जमीनी विवाद को निस्तारण कर रहे थे उसी समय आताताइयों ने घात लगाकर हत्या कर दिया । उन्ही के याद में कबड्डी व बालीबाल का मैत्री मैच मीडिया बनाम प्रशासन खेला गया । अतिथियों के सम्मान मे स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।  मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ सम्मान पत्र व वर्दी देकर उनका मनोबल बढ़ाया।  इस कार्य मे एस आई शिवशंकर सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे।  अपने संबोधन में उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति को शिकागो के धर्म सम्मेलन मे अपमान बर्दाश्त करते हुए धैर्यता का परिचय देते हुए विश्व के समक्ष भारत को विश्व गुरु के रूप मे प्रतिष्ठित कर दिया और आज भारतीय संस्कृति का पाठ अमेरिका विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम मे है ।  उनके धैर्यशाली औऱ स्वदेश प्रेम के व्यक्तित्व का अनुसरण पत्रकार समाज और देश को करना चाहिए।  वही श्री मिश्र जी अपने संबोधन मे युवा विकास और स्वास्थ्य निर्माण के खेल कि अहम भूमिका पर बल दिया उन्होने कहा कि किसी भी राष्ट्र निर्माण मे युवा विकास इमारत के नीव सम्मान है और इसके लिए शारीरिक विकास होना चाहिए क्योकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है।  सभा का सफल संचालन करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद ने दिवंगत CO जियाऊल हक के जिवन को विस्तार से चर्चा  किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय गणमान्य अतिथियो के अलावा जनपद अध्यक्ष देवरिया कमल पटेल, प्रमोद राय,  पूर्वांचल मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष तनवीर लारी, तहसील अध्यक्ष सलेमपुर, डॉक्टर शिवकुमार यादव, फिरोज खान, सुभाष यादव, ग़यासुद्दीन, सुहेल अख्तर, विमलेश यादव सहित पत्रकार एव विवेकानंद चेतना समिति से जुड़े लगभग तीन सौ लोगो कि उपस्थिति रही ।
       इस मौके परमैत्री मैच में प्रशासन बनाम मीडिया के बीच बालीबाल मैच खेला गया। प्रशासन विजेता व मीडिया उपविजेता रही I
      कबड्डी प्रतियोगिता में नरौली भीखम विजेता व नरौली खेम उप विजेता रही। इस मौके पर हुस्नारा खातून , अंजली पटेल, डा० इलियास अहमद, सत्येन्द्र कुमार, विकास कुमार, रामू कुमार, राहुल कुमार आदि रहे। समस्त खेलों के मुख्य अतिथि दिवंगत सी० ओ० जियाऊल हक के पिता समसूल हक रहे। फिता काटकर उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों का हौसला बुलन्द किया।