सीतापुर :सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां प्रशासन बेखबर

सीतापुर :सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां प्रशासन बेखबर


सीतापुर


सीतापुर जिले के विकास खण्ड रेउसा क्षेत्र के सेउता स्थित आर्यावर्त बैंक व श्री बाला जी एचपी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसीपर  ग्राहक एक दूसरे से सट कर खड़े है । इन लोगो को कोरोना वायस का कोई डर नही है। कस्बे मे गैस एजेंसी  व आर्यवत बैंक के सामने लगी सैकड़ो लोगो की भीड़ लगी रहती है बताते चले कि गैस एजेन्सी व बैंक नजदीक होने के कारण आपको कभी भी यहां पर भीड़ देखने को मिल सकती है  सभी एक दूसरे सट कर खड़े हुए थे। जबकि इस समय कोरोना वायरस की महामारी चल रही है। वही ये लोग सोशल डिस्टेंसटिंग को लेकर बिल्कुल सजक नही है ।जब कि पुलिस ग्रामीणों को बार बार समझती भी है। लेकिन फिर भी ये लोग नही मान रहे है।जैसे नोट बंदी के समय लाइन लगती थी। बैसे आज भी लोग लाइन लगा कर खड़े होने को मजबूर है जब कि इस समय जहां भी खड़े हो तो एक दूसरे से डेढ़ मीटर का शोशल डिस्टेंस बनाये रखे। लेकिन ऐसा नही हो रहा है जिम्म्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नही दे रहे है।ऐसे में किस को जिम्मेदार माना जाय इन लोगो को कोरोना वायरस को लेकर कोई डर भय नही है। भीड़ भाड़ की जगह शोशल डिस्टेंस नही रखा गया तो किसी दिन बड़ी मुसीबत में डाल सकती है ये भीड़  सेउता स्थित आर्यावर्त बैंक पर हजारो की संख्या में लोग पैसे निकलने लिए एक दूसरे से चिपककर खड़े हुए है इतना ही नहीं गैस एजेंसी में उज्जवला योजना के फ़ार्म भी जमा होते है उनको जमा करने को भी काफी भीड़ एकत्र रहती है, बैंक व गैस एजेंसी सहित सेउता मार्केट के लिये  पर सिर्फ दो होमगार्ड द्वारा कानून व्यवस्था सम्भाली जा रही है। ऐसे में देखा जाय तो जिम्मेदार अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही नजर आ रही है।
  
    रामकिशोर अवस्थी
        सीतापुर ब्यूरो


Popular posts
सीतापुर में 18 लोगों को बिना जांच के भेजा घर, SDM सहित पांच पर कार्रवाई-दो निलंबित
पडरौना शहर के मोहल्ला गरूण नगर में स्थित एम.एच,आई इंटरनेशनल स्कूल में संस्था की ओर से छात्र छात्राओं में उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोज किया गया
Image
*लॉक डाउन का किया उल्लंघन ट्रक में छिपकर बिहार जा रहे थे 109 मजदूर सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा कोल्‍ड स्‍टारेजे मलिक ने जबरन भेजा*
Image
जमातियों को संरक्षण प्रदान करने में बिसवां कोतवाली द्वारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Image
*बीजेपी सांसद ने ऑरेन्ज रंग की झंडी दिखाकर करीब दो दर्जन टैंकर सैनिटाइजर को किया रवाना इस मौके पर उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा भी मौजूद रही*
Image