लखनऊ। राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस की सक्रियता से टली दो छात्राओं के साथ होने वाली कोई बड़ी अनहोनी

 लखनऊ।


राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस की सक्रियता से टली दो छात्राओं के साथ होने वाली कोई बड़ी अनहोनी,


माँ से नाराज 10वीं की 2 छात्राओं ने छोड़ा घर,


एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर छात्राओं की तलाश में जुटी पुलिस को मिली कामयाबी,


सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा ने एसपी पक्षिम विकासचन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरी रात जीतोड़ मेहनत कर छात्राओं को उरई से सकुशल किया बरामद,


घर छोड़ छात्राएं जा रही थीं मुम्बई,


परिजनों की सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने 12 घंटों में ही छात्राओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द,


बेटियों को वापस पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान,


परिजनों ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए एसएसपी, एसपी पक्षिम, सीओ चौक और इंस्पेक्टर समेत पूरी पुलिस टीम को दिया धन्यवाद।