प्रमुख खबरें
➡ मुंबई - मुंबई के लोधा ग्रुप पर मंदी की मार, लोधा ग्रुप ने तमाम कर्मचारी निकाले, लोधा ग्रुप पर 25 हजार करोड़ का लोन, देश की दूसरी सबसे बड़ी रियल स्टेट कंपनी, मुंबई में लोधा ग्रुप के तमाम प्रोजेक्ट्स हैं,
कई एजेंसियों ने लोधा की रेटिंगस घटाई।
➡ लखनऊ- नकली करेंसी तैयार करने वाले अरेस्ट,करेंसी सप्लाई करने वाला गिरोह गिरफ्तार,सरगना सहित 5 लोगों को किया अरेस्ट, एसटीएफ ने 5 लोगों को किया अऱेस्ट, 35 हजार की नकली करेंसी,उपकरण बरामद,, नकली करेंसी का सरगना शिवम तोमर गिरफ्तार , ओमकार, अवधेश,सविता, सुनील,लाखन गिरफ्तार, आगरा से एसटीएफ ने की गिरफ्तारी।
➡ लखनऊ- निदेशक सूडा उमेश सिंह की बेटी का बयान- राजीव सिंह से कोई संबंध नहीं,कभी हमारे घर नहीं आये,मां अनिता बीमार थी तब भी देखने नहीं आए','इनको कभी अपने घर पर भी नहीं देखा',पुरानी खुंदक निकाल रहे हैं,'परिवार को बदनाम करने की साजिश हो रही'।
➡ लखनऊ- पोस्टमैन अजय यादव की मौत का मामला,पोस्टमैन के हत्या की FIR दर्ज की गई,पोस्टमास्टर मनीष रंजन समेत 4 पर FIR,एसएसपी के आदेश पर एफआईआर हुई दर्ज,पीड़ित परिजनों ने SSP से लगाई थी गुहार,गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई थी संदिग्ध मौत,डाकघर में हुई थी पोस्टमैन अजय की मौत।
➡ लखनऊ - विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने संयोजक घोषित किए, चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपी.एस राठौर ने बताया, 13 विधानसभा उपचुनाव के लिए संयोजक घोषित, स्वतंत्र देव सिंह ने संयोजक घोषित किए,
गंगोह-जितेन्द्र जांग्लान, रामपुर-संजय पाठक, इग्लास-पीयूष दत्त शर्मा, टुण्डला-दीपक राजौरिया, गोविन्दनगर-रवीन्द्र सिंह, मानिकपुर-राघवेन्द्र सिंह, हमीरपुर-आशीष पालीवाल, लखनऊ कैण्ट-मान सिंह, जैदपुर-राम सिंह वर्मा बीजेपी के संयोजक बने, जलालपुर-मनोज मिश्रा व चंद्रिका प्रसाद संयोजक, बलहा-योगेश प्रताप सिंह संयोजक बने, प्रतापगढ़ सदर-राजकुमार पाल संयोजक, घोषी (मऊ) विधानसभा के लिए दीनबन्धु राय, सभी को विधानसभा संयोजक घोषित किया गया।
➡ लखीमपुर खीरी - VDO के आत्महत्या करने का मामला, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर मुकदमा, चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, सदर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।
➡एटा - डॉक्टर के घर लूट कांड का खुलासा,कंपाउंडर निर्मल ने की थी घर में लूट,साथियों के साथ मिलकर की लाखों की चोरी,आरोपी कंपाउंडर और उसका दोस्त गिरफ्तार,30 हजार रूपए कैश बरामद किए गए,नगर के शहीद पार्क से दोनों आरोपी गिरफ्तार।
➡ चंदौली - बच्चा चोरी के शक में बुजुर्ग महिला की पिटाई, डायल 100 टीम ने भीड़ से महिला को बचाया, इलाहाबाद के मुट्ठीगंज की रहने वाली है महिला, अपने रिश्तेदार से मिलने आई थी मुगलसराय, मुग़लसराय क्षेत्र के नई बस्ती इलाके की घटना।
➡ भदोही - एक्सपो मार्ट में लगेगा कारपेट फेयर, इंटरनेशनल कारपेट फेयर का रास्ता साफ, प्रमुख सचिव लघु उद्योग ने की बैठक, नवनीत सहगल के दौरे में हुई बैठक, सीईपीसी फेयर लगाने पर बनी सहमति, दिसम्बर में फेयर लगाने की घोषणा, फेयर के लिए 50 लाख के बजट की घोषणा, 31 सितम्बर को सीईपीसी को हैंडओवर होगा मार्ट, 175 करोड़ की लागत से बना कारपेट एक्सपो मार्ट।
➡ इटावा - इटावा डीएम जेबी सिंह को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित, 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' के अभियान को सफल बनाने पर नई दिल्ली के अशोका होटल में हुआ सम्मान।
➡ इटावा - मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश हुआ घायल, चौबिया क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर हुई मुठभेड़, क्राइम ब्रांच, चौबिया पुलिस ने की मुठभेड़।
➡ वाराणसी- मुमुक्षु भवन में वेद पाठियों से हैवानियत , रात को कमरे में बुलाकर कुकर्म का आरोप , पीड़ित छात्रों ने अध्यापक पर लगाया आरोप , विरोध करने पर छात्रों को बेरहमी से पीटा, मठ के लोगों ने बटुकों को डंडे से पीटा, 30 अगस्त की रात बेरहमी से पिटाई की, बटुकों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, भेलूपुर के मुमुक्षु महाविद्यालय का मामला
➡ बाराबंकी - 3 घंटे पहले जन्मी नवजात लावारिस हालत में जंगल में मिली, जंगल में मिली बच्ची को राहगीर ने उठाया, राहगीर महिला ने यूपी 100 को किया फोन, किसी को आगे ना आता देख ली जिम्मेदारी,
महिला ने पेश की ममता की मिसाल, बच्ची के पालन पोषण का उठाया बीड़ा, पुलिस ने बच्ची को सीएचसी पहुंचाया, रामसनेहीघाट के लालपुर राजपुर का मामला।
➡ मुरादाबाद - 94 ग्राम पंचायतों की जांच के आदेश, शौचालय निर्माण में धांधली की होगी जांच, जांच के लिए 7 टीमें गठित की गई, टीमें गांव-गांव जाकर करेंगी जांच, डीएम के आदेश पर कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र में जांच शुरू की गई।
➡ प्रतापगढ़ - सीएम योगी का प्रतापगढ़ दौरा कल, उपचुनाव के मद्देनजर सीएम का दौरा अहम, सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन, दोपहर 1.45 से शाम 4.30 तक कार्यक्रम, 220 करोड़ं की 74 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शहर के जीआईसी ग्राउंड में विशाल जनसभा, जनसभा को सम्बोधित करेंगे सीएम योगी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को देंगे प्रमाणपत्र।
➡ बागपत - कोतवाली में शराब पीते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, सिपाही रविंदर सहित 2 युवकों को पकड़ा, कोतवाल ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ा, तीनों का मेडिकल कराकर SP को रिपोर्ट भेजी, बागपत कोतवाली परिसर का मामला।
➡ बिजनौर - धारदार हथियार से काटकर युवक की 5 हजार रुपए में बदमाशों ने की हत्या, मृतक की जेब से निकली पर्ची से खुलासा, ईंख के खेत में मिला युवक का शव, शहर के बादशाहपुर इलाके का मामला।
➡ पीलीभीत- 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार, अमेरिका में रह रहे युवक से मांगी फिरौती, बेटे को जान से मारने की दे रहे थे धमकी, सर्विलांस टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ा, आरोपियों से 2 असलहा बरामद किया गया, पूरनपुर कोतवाली इलाके का मामला।
➡ पीलीभीत - विधायक को भूमाफिया की सूची में डाला, नगरपालिका बीसलपुर ने भूमाफिया घोषित किया, विधायक का नाम अखबारों में प्रकाशित कराया, विधायक ने नगरपालिका अधिकारियों को नोटिस दिया, पालिका प्रशासन ने जांच की बात कही, बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा भूमाफिया घोषित, नगरपालिका परिषद बीसलपुर का मामला।
➡ संतकबीरनगर - जमीन खरीद में बड़ा फर्जीवाड़ा, 3 धुर के बदले लिखाई 3 बीघा जमीन, पीड़ित युवक ग्रामीणों के साथ पहुंचा कोतवाली, ग्रामीणों नें दस्तावेज लेखक कार्यालय में की तोड़फोड़, हंगामे के दौरान एक युवक के हाथ की नस कटी, गंभीर हालत में युवक गोरखपुर रेफर किया गया, खलीलाबाद क्षेत्र के नेदुला गांव का मामला।
➡ आगरा - जाली नोट छापने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, स्टाम्प पेपर पर छापते थे 100-100 के नोट, एसटीएफ ने सरगना सहित 5 को पकड़ा, 100 के जाली नोटों की तीन गड्डी बरामद, मोबाइल, स्टाम्प पेपर, स्कैनर बरामद किया, सदर के शहीद नगर फेज-2 से किया अरेस्ट ।
➡ ग्रेटर नोएडा - पाम ओलम्पिया सोसायटी में भारी असुरक्षा, दबंग ने सोसायटी के अंदर की मारपीट, सोसायटी की एक छात्रा से करता था छेड़छाड़, छात्रा को दबंग युवक कर रहा था ब्लैकमेल, घण्टों तक युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, मौके से नदारत रहे सोसायटी के सुरक्षा कर्मी, छात्रा के परिजनों के विरोध पर की पिटाई, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, बिसरख के पाम ओलम्पिया सोसायटी का मामला।
➡ औरैया - SDM से बहस करने पर छात्राओं का समर्थन करने वाला युवक पंकज यादव जिलाबदर हुआ, नहर पुल को लेकर प्रदर्शन का मामला, धरने पर बैठी छात्राओं का किया था समर्थन, पंकज यादव पर पहले से नहीं है कोई आरोप, सदर कोतवाली के ईकौरापुर का है युवक पंकज।