महिला दरोगा की कार DIG के आवास पर बरामद, महिला दरोगा ने काटा हंगामा…



 


 8 hours ago

महिला दरोगा की कार DIG के आवास पर बरामद, महिला दरोगा ने काटा हंगामा…




प्रदेश की राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें देखा गया है कि एक महिला दारोगा की गाड़ी उसका एजेंट ना देने के लिए कई महिनों से टाल मटोल कर रहा था और गाड़ी लेकर फरार चल रहा था। जिसमें उसने एजेंट होने के साथ-साथ गाड़ी चालक चन्द्रपाल सिंह के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन इसमें देखने वाली बात है कि वह गायब हुई गाड़ी और चाभी वायरलेस डीआईजी के आवास पर मिली, जिसके बाद ही उस महिला दारोगा ने उस जगह हंगामा काटा, मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक, महिला दारोगा पूजा यादव जो कि गौतमपल्ली थाने में तैनात हैं उन्होंने एक कार खरीदी थी और ट्रैवल एजेंट को किराए पर चलाने को गाड़ी दी थी लेकिन गाड़ी वापस मांगने पर ट्रैवल एजेंट कई महीनों से महिला दरोगा को टहला रहा था, जिसके बाद से ही महिला दारोगा खुद की गाड़ी पाने के लिए दर-दर भटक रही थी।लेकिन आज महिला की गाड़ी डीआईजी के सरकारी आवास से बरामद हुई। बता दें कि महिला दरोगा ने महानगर स्थित डीआईजी के घर गाड़ी बरामद होने के बाद हंगामा काटा।Ikहिला दारोगा ने रविवार को एजेंट चन्द्रपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था…वहीं महानगर इंस्पेक्टर की मानें तो महिला दारोगा ने रविवार को एजेंट चन्द्रपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन आज उसने अपनी गाड़ी को महानगर स्थित वायरलेस डीआईजी अनिल कुमार के घर से बरामद की, साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डीआईजी के घर से महिला दरोगा की कार और उसकी चाभी जब्त की, वहीं उन्होंने बताया कि डीआईजी का कहना है कि चन्द्रपाल सिंह उनका मित्र है और वो कुछ दिन पहले ही यहां गाड़ी खड़ी कर गया था, फिलहाल पुलिस चन्द्रपाल को तलाश रही है।


एस आई पूजा यादव ने अपनी कार i10 एक एजेंट को एक क़रार पर दी थी जिसके बाद पूजा यादव ने दो दिन पहले महानगर थाने में दर्ज कराया था मुकदमा, जिसके बाद आज डीआईजी अनिल कुमार के सरकारी आवास जी -4 से कार हुई  बरामद, डीआईजी अनिल कुमार मौके  पर पहुँची महानगर पुलिस ने डीआईजी के घर से कार की बरामद, कार की चाभी भी डीआईजी अनिल कुमार के घर से बरामद डीआईजी अनिल कुमार ने कहा सीपी सिंह ने खड़ी कराई थी गाड़ी, एडवोकेट राजकुमार ओझा के मुताबिक सीपी सिंह खुद को बताता है अधिकारी, सीपी सिंह के खिलाफ लखनऊ समेत कई अन्य राज्यों में धोका धड़ी सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं।